सर्वशत्रु संहारणाय सर्वदुष्टभूतप्रेतविनाशनाय
सर्वविघ्ननिवारणाय रामदूताय स्वाहा॥”
अर्थ - हे हनुमान आप रूद्र के अवतार हो और रामदूत हो। हमारे सर्व शत्रु का नाश कीजिए, आपकी कृपा दृष्टि से सर्व रोगों का हरण कीजिए। हे राम दूत हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आपकी कृपा से हमारे सभी कार्य में सफलता और कीर्ति प्राप्त हो। हे संकटमोचन देव हम आपको प्रणाम करते हैं।
।। जय बजरंगबली हनुमान जी ।।
Jay Shri Ram !!