About Me

My photo
Mumbai, Maharashtra, India
Hi, Welcome to my blog, some of my mentations written in attempt to become a poet ;) Thanks for your visit !!

Saturday, January 5, 2013

तेरे आईने में...


तेरे आईने में एक दोस्त रेहता हैं 
जो रोज तुजसे येह पुछता हैं 
क्यों तु सच से मिलता हैं ?
और फिर चुप सा रेहता हैं ?

तेरे आईने में एक दर्शक रेहता हैं 
जो रोज तुजसे येह पुछता हैं 
तस्वीर को देखकर क्या गायेगा ?
एक कोशिश धून की तलाश में भी करले ?

तेरे आईने में एक दीवाना रेहता हैं 
जो रोज तुजसे येह पुछता हैं 
सपनो की दुनिया कहा मिलती हैं ?
किस्मत भी कभी कुछ केहती हैं ?

तेरे आईने में एक दुश्मन रेहता हैं 
जो रोज तुजसे येह पुछता हैं 
यह कौनसा तुझमे खून हैं ?
तेरी आंखोंमें कैसा जूनून हैं ?

तेरे आईने में एक देशप्रेमी रेहता हैं 
जो रोज तुजसे येह पुछता हैं 
क्यूँ अलगसा लगरहा हैं मेरे साया ?
जब रौशनी उधर भी इतनी ही जलती हैं ?

तेरे आईने में एक देवता रेहता हैं 
जो रोज तुजसे येह पुछता हैं 
क्या जानता हैं तु वक्त को बदलना ?
या फिर उसके साथ चलना ?

No comments:

Post a Comment